Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: फिल्म ‘पठान’ के संदर्भ में वायरल हुई खाली थिएटर की यह पुरानी तस्वीर, जानें पूरा सच

0 526
फैक्ट चेक: फिल्म ‘पठान’ के संदर्भ में वायरल हुई खाली थिएटर की यह पुरानी तस्वीर, जानें पूरा सच

 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म पठान इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग इसे बायकॉट करने का दावा कर रहे हैं वहीं सड़कों अपने अपने प्रोफाइल इस मूवी को देखते हुए स्टेटस और स्टोरीज पोस्ट कर रहे हैं।

ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर एक खली थिएटर की तस्वीर वायरल हो रही हैं, जहां यह दावा किया जा रहा है कि यह थिएटर उत्तर प्रदेश का है, जहां फिल्म पठान के बायकॉट लेवल यह कि यहाँ कोई फिल्म देखने नहीं जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,” अबे चड्ढी तो हमने ” चड्ढा ” की फाड़ी थी..इसकी तो पैंट उतार दी है. .थोड़ी मुरव्वत तो बनती है क्योंकि ” किंग खान ” बनता था ना ” 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:  

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है। यह तस्वीर फिल्म पठान के रिलीज़ होने के कई साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने गूगल पर अपनी पड़ताल की। इस दौरान हमने रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से तस्वीर को खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर sugunatv.com नामक वेबसाइट पर नवंबर 09, 2020 को प्रकाशित एक लेख में मिली। हालांकि इस लेख में वायरल तस्वीर को रिप्रेसन्टेशनल इमेज के तौर पर इस्तेमाल की गयी है। लेख में तस्वीर की कोई खास जानकारी नहीं दी गयी लेकिन इस लेख से यह साफ हो गया कि यह तस्वीर कई सालों से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है।

इसके बाद हमने तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद हमें वायरल तस्वीर yovizag.com नामक वेबसाइट पर अक्टूबर 15, 2020 को प्रकाशित लेख में मिली। हालांकि यहाँ भी वायरल तस्वीर को एक रिप्रेसन्टेशनल इमेज के तौर पर यूज़ किया गया है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि पठान मूवी के रिलीज़ होने के कई साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं, हालांकि यह स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा पाए कि असल में यह वायरल तस्वीर कब की और कहाँ से हैं। जानकारी मिलने पर अपडेट दिया जायेगा।