Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दो साल पहले बीजेपी विधायक की हुई पिटाई का वीडियो हालिया दिनों में हुआ वायरल, जानिए पूरा सच

0 1,284
फैक्ट चेक: दो साल पहले बीजेपी विधायक की हुई पिटाई का वीडियो हालिया दिनों में हुआ वायरल, जानिए पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक कुर्सी पर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति से पहले अशभ्य भाषा में बात करते हैं वहीं थोड़ी देर बाद कुछ लोग कुर्सी वाले व्यक्ति की पिटाई भी कर देते हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही  शिवपुर विधानसभा से भाजपा पार्टी से दो बार विधायक रहे माया शंकर पाठक ने अपने कॉलेज की नाबालिग युवती से छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवती के परिजनों ने विधायक को पीट दिया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि, ‘भाजपा और संघ का चरित्र – ये माया शंकर पाठक हैं शिवपुर विधानसभा से दो बार के विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और संघ के पदाधिकारी हैं। अपने कॉलेज मे नाबालिक लड़की को छेड़ने को ले कर इनकी पिटाई हो रही है । भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं से अश्लीलता और दुष्कर्म अब आम बात हो गई है ।

भाजपा_से_बेटी_बचाओ ‘

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान का इसका हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ट्विटर पर Vidushi नामक ट्विटर हैंडल द्वारा जनवरी 10, 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला। प्राप्त ट्वीट में वायरल वीडियो को हालिया दावे के साथ ही शेयर किया गया।

ट्वीट में वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘संघ एवं भाजपा का असली चेहरा। जो नारी का सम्मान नही करते वो भारत माँ का सम्मान क्या करेंगे ? ये माया शंकर पाठक हैं । शिवपुर विधानसभा से दो बार के विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और संघ के पदाधिकारी | अपने कॉलेज मे नाबालिक लड़की को छेड़ने का मामला है|

 

प्राप्त ट्वीट से हमने जाना कि वायरल वीडियो साल 2021 से ही इंटरनेटर पर मौजूद है। इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए अब हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ ही साथ कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर जनवरी 10, 2021 को छपी एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक चिरईगांव विधानसभा के तीन बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक का घर भगतुआ में है। उन्होंने गांव बलुआ पहड़िया मार्ग पर इंजीनियरिंग कालेज खोल रखा है। आरोप है कि उन्होंने कालेज प्रांगण में स्कूल की छात्रा के साथ गलत आचरण किया। जिसके बाद छात्रा संग गलत आचरण की परिजनों को जानकारी हुई, तो परिजनों ने स्कूल पहुंंच कर उनका विरोध किया और इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने उनकी परिसर में ही पिटाई कर दी।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान का है। वर्तमान में इसे भ्रम फ़ैलाने के लिए शेयर किया जा रहा है।