Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पेंसिल निर्माता कंपनी नटराज पेंसिल ने नहीं निकाली वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरियां, फर्जी खबर हो रही है वायरल, जानें पूरा सच

0 5,624

फैक्ट चेक: नटराज पेंसिल ने नहीं निकाली वर्क फ्रॉम होम नौकरियां, फर्जी खबर हो रही है वायरल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पेंसिल निर्माता कंपनी नटराज ने घर बैठे बेरोजगार लोगों के लिए अच्छी इनकम वाली नौकरी निकाली हैं। फेसबुक पर पोस्ट को शेयर कर अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है कि,’Natraj pen pencil packing homework job salary 25000 se 30000 advance 15000 joining fees 620 call me 8509354349′

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है। नटराज कंपनी ने खुद इस दावे का खंडन किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इसके लिए सबसे पहले हमने वायरल दावे से संबंधित कुछ कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर जनवरी 20, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में नटराज पेंसिल पैकिंग की नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।

 

लेख में बताया गया है कि नटराज पेंसिल की पैकिंग कर घर बैठे नौकरी से हर महीने 30 हजार रुपये कमाने के नाम पर कुछ शातिर राजस्थान और मेरठ से ठगी कर रहे थे। इस संबंध में साइबर पुलिस और पुलिस थानों में ठगी की कई शिकायतें आयी थी। बताया गया है कि लोगों को 650 रुपये के पंजीकरण शुल्क देने के बाद हर महीने हजारों रुपये कमाने का लालच दिया जा रहा था। इसी पर साइबर पुलिस ने सावधान रहने और ऐसे लोगों के जाल में न फंसने की एडवाइजरी जारी की है। हिमाचल में शिमला सहित कई स्थानों पर लोगों से ठगी हुई है।

इसके बाद हमें वायरल पोस्ट के फर्जी होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें Nataraj Pencils के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से किया गया एक पोस्ट मिला। बता दें कि प्राप्त पोस्ट को मई 26, 2022 को अपलोड किया गया था। पोस्ट में साफ़ तौर पर नटराज पेंसिल के नाम पर ऐसी किसी भी नौकरी देने वाले दावों का पूरी तरह से खंड कर उसे फ्रॉड बताया गया है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है। नटराज कंपनी ने खुद ऐसी किसी भी नौकरी देने के दावे को फ्रॉड बताया गया है।