फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की फर्जी खबर
सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में बंगाली भाषा के कैप्शन के साथ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर हो रही है। इस दौरान पोस्ट में बंगाली भाषा में दावा किया जा रहा है कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह का निधन हो गया है।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी निकली।
भारत के किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की खबर बड़ी चर्चा का विषय है। अमूमन ऐसी खबरों को सभी मीडिया संस्थान ब्रेकिंग के तौर पर कवर करते हैं। इसलिए इस मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर खबरों को खंगाला। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से संबंधित कोई भी खबर हमें नहीं मिली।
खोज के दौरान हमें The Hindu की वेबसाइट पर अप्रैल 05, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जहां हाल ही आयोजित हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग की खबर छपी है। इस दौरान वेबसाइट पर कांग्रेस मीटिंग को लेकर छपी खबर से हमने जाना कि मीटिंग में कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की यह मीटिंग बीते मंगलवार यानि 05, अप्रैल को हुई थी.
खोज के दौरान हमें टीवी 9 की वेबसाइट पर मामले से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर फर्जी है। रिपोर्ट में जानकारी दी गयी थी कि कई बड़े नेताओं ने इस फर्जी खबर को अपने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट किया था। लेकिन कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन की खबर फर्जी पाए जाने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट हटा लिया है।
वायरल पोस्ट की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की खबर फर्जी है।