Hindi Newsportal

गोरखनाथ मंदिर हमला : ATS टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हो सकता है आतंकी एंगल- एडीजी

0 378

 

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी की बुधवार को गिरफ्तारी हो गई है. आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने यह गिरफ्तारी की है.

गोरखनाथ मंदिर मामले में गिरफ्तारी के बाद एटीएस द्वार आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके अलावा उसके लैपटॉप और मोबाइल को भी जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है.

इससे पहले सोमवार को यूपी-एटीएस की एक टीम मुंबई पहुंची जिसने इस बात की पुष्टि की कि आरोपी तीन साल से अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला है. वहीं इस मामले में आरोपी के पिता का भी बयान सामने आया है, पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है, उसकी अपराध करने की कोई योजना नहीं थी.

हालांकि मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “आरोपी के पास से एक दरांती बरामद हुई है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, इस मामले में आतंकी एंगल हो सकता है”