Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या कर्नाटक की सरकार ने 10वीं की पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह को हटाकर ‘के.वी हेडगेवार’ को जोड़ा? जाने पूरा सच

0 624

फैक्ट चेक: क्या कर्नाटक की सरकार ने 10वीं की पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह को हटाकर ‘के.वी हेडगेवार’ को जोड़ा? जाने पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, पोस्ट में एक ‘पोलिटिकल वायर’ नामक मीडिया वेबसाइट पर छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट अपलोड किया है। इस स्क्रीनशॉट में खबर छपी है कि कर्णाटक की बीजेपी सरकार ने 10वीं की पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह के अध्याय को हटाकर के.बी  हेडगेवार’ के अध्याय को जोड़ा गया है।

इस स्क्रीनशॉट को इंटरनेट पर हज़ारों यूज़र्स द्वारा शेयर कर कैप्शन में व्यंग्यात्मक तौर पर लिखा जा रहा है कि,”देख लो विनोद,साहब अब देश के लिए जान देने वाले “भगत सिंह” को हटाकर “हेडगेवार” जिसने अंग्रेजों के तलवे चाटने जैसा बहादुरी का काम किया उसके किस्से बच्चों को पढ़ाएंगे!!” 

 

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है, कर्णाटक सरकार ने भगत सिंह का अध्याय 10 वीं के पाठ्यक्रम से नहीं हटाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को पढ़ने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई, जिसके बाद शंका दूर करने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें खोज में नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर मई 17, 2022 को प्रकाशित एक लेख मिला

 

लेख में कर्नाटक पाठ्यपुस्तक सोसायटी के हवाले यह जानकारी दी गयी है कि पाठ्यक्रमों से शहीद भगत सिंह का अध्याय नहीं हटाया गया है। लेख में जानकारी दी गयी है कि संशोधित कन्नड़ पाठ्यपुस्तक में हेडगेवार या आरएसएस के बारे में कुछ नहीं है बल्कि केवल उनका (हेडगेवार) भाषण है, जो लोगों के लिए खासकर युवाओं के लिए प्रेरणादायिक होगा।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया जिसके हमें कर्णाटक सरकार में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मंत्री ‘बी सी नागेश’ का एक ट्वीट मिला जहां उन्होंने ‘कर्नाटक पाठ्यपुस्तक सोसायटी’ द्वारा जारी किया गया एक पत्र पोस्ट करते हुए यह सीएम भगवंत को जवाब देते हुए यह कहा कि पाठ्यपुस्तक से शहीद भगत सिंह का अध्याय नहीं हटाया गया है।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘बीजेपी के मन में अपने देश के उन शहीदों के लिए सबसे ज्यादा सम्मान है, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। कर्नाटक टेक्स्ट बुक सोसाइटी ने स्पष्ट रूप से स्पष्ट किया है कि ‘शहीद भगत सिंह’ अध्याय को हटाया नहीं गया है। सीएम होने के नाते, कोई भी आरोप लगाने से पहले आधिकारिक स्रोत से पुष्टि करना बेहतर है

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों पता कि वायरल पोस्ट में दी जा रही जानकारी भ्रामक है, कन्नड़ पाठ्यपुस्तक से  शहीद भगत सिंह का अध्याय नहीं हटाया गया। वायरल दावा भ्रामक है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.