फैक्ट चेक: EVM मशीन की बात करते हुए पीएम मोदी का यह वीडियो है अधूरा, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह EVM को लेकर कुछ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री कहते हैं कि “दुनिया के पढ़ें लिखे लोग भी जब चुनाव होता है न तो वह बैलट पेपर पर नाम पढ़कर के थापा मरते हैं आज भी”
फेसबुक पर वायरल वीडियो को अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर कर लिखा गया है कि This is gold Found this old video of Modi . Before 2014 Modi was saying that Election should be conducted with ballot papers not with EVM . Then why is the BJP defending EVM now? Spread this video everywhere .
हिंदी अनुवाद- पीएम मोदी का यह पुराना वीडियो मिला। 2014 से पहले मोदी कह रहे थे कि चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होने चाहिए। तो फिर भाजपा अब ईवीएम का बचाव क्यों कर रही है? इस वीडियो को हर जगह फैलाओ।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके अधूरे होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो क्लिप को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस टूल के माध्यम से खोजना शुरू कर दिया।
गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले EconomicsTimes की वेबसाइट पर छपे एक लेख में वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम। बता दें कि वेबसाइट पर यह लेख दिसंबर 03, 2016 को छापा गया था। प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो साल 2016 के दौरान मुरादाबाद में हुई रैली का है।
उपरोक्त प्राप्त लेख से मिली जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप का भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे दिसंबर 03, 2016 को अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो के कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने साल 2016 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया था।
उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो को 1 घटने 8 मिनट तक देखने पर हमें वायरल वीडियो क्लिप वाला हिस्सा मिला, यहाँ हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कितना आगे बढ़ चुका है इस तथ्य की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि “लोग कहते हैं कि हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ हैं लोगों को कुछ आता नहीं है, भाइयों बहनों दुनिये के पढ़ें लिखे देश भी जब चुनाव होता है न तो बैलेट पेपर पर नाम पढ़कर फिर ठप्पा मारते हैं आज भी, अमेरिका में भी। उन्होंने आगे कहा कि यह हिंदुस्तान है जिसको आप अनपढ़ कहते हो गरीब कहते हो वो बटन दबाकर वोट देना जनता है।”
पड़ताल के दौरान उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में जनता को यह बता रहे थे कि भारत व भारत के लोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कितना आगे बढ़ चुके हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।