Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या आकांशा दुबे केस के आरोपी की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई? भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरा सच

0 762

फैक्ट चेक: क्या आकांशा दुबे केस के आरोपी की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई? भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरा सच

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की मिस्ट्री अभी तक यह सॉल्व नहीं हो सका है। आकांशा दुबे ने खुदखुशी की या उनकी हत्या हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस बीच वाराणसी की एक अदालत ने 12 अप्रैल को आकांक्षा दुबे केस के आरोपी गायक समर सिंह को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजना का फैसला सुनाया था। बता दें  कि उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच ने समर को अप्रैल 07,2023 को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया था।

इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक युवक की बुरी तरह बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान युवक की चीखें भी सुनाई दे रही हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आकांक्षा दुबे की हत्या के आरोपी गायक समर सिंह का है जिसकी पुलिस हिरासत में इस तरह पिटाई की जा रही है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि breaking_news आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पकड़ाए समर सिंह पुलिस ने की पिटाई 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में आकांशा दुबे की मौत के मामले से जुड़े गायक समर सिंह की पिटाई नहीं हो रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़ा और फिर एक-एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Midday India नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे चार साल पहले यानी, सितंबर 26, 2018 को अपलोड किया गया था।

इस दौरान वीडियो के साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो हरदोई का है। जहां छह पुलिस अधिकारियों ने एक चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। चोर ने रहम की याचना की लेकिन वे नहीं रुके। पांच पुलिसकर्मियों ने चोर को पकड़ लिया, जबकि उनमें से एक उसे बेल्ट से पीटता रहा।

प्राप्त यूट्यूब चैनल पर दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल चार साल पुराना है साथ ही यह वीडियो हरदोई का है। उपरोक्त यूट्यूब पर मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।

इसके बाद हमें उक्त वायरल वीडियो आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे मार्च 25, 2016 को अपलोड किया गया था। यहाँ भी वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में छह पुलिसकर्मियों को चोरी के आरोपी एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते हुए कैमरे में कैद किया गया है। घटना होली के दिन हुई और शख्स को एक खंभे से बांधकर चमड़े की बेल्ट से पीटा गया।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2016 के दौरान का है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में पुलिस की मार झेल रहा व्यक्ति आकांक्षा दुबे की मौत के मामले का आरोपी गायक समर सिंह नहीं है।