Fact Check: हैदराबाद एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान पकड़ाए आतंकवादियों का यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल
10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हुए. बाद में भारत ने पाकिस्तान पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिसके कारण उसे कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया देनी पड़ी. इन तनावों के बीच, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें हैदराबाद के एक हवाई अड्डे पर वाहनों के साथ सेना के जवान एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए दिखाई दे रहे थे. दावा किया गया कि यह वीडियो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की है, जहां सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ा.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेना के जवान ने एक आतंकवादी को हिरासत में लिया है. इस वीडियो को मई 12, 2025 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. Instagram पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी में लिखा गया है कि, “हैदराबाद में 1 आतंकी को पकड़ा गया.”आइए जानें इस वीडियो के पीछे की सच्चाई.
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने खोज बीच शुरू की. सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया. इस पड़ताल के दौरान हमें TheHindu की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहे दृश्य मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर नियमित तैयारी उपायों के हिस्से के रूप में आयोजित एक मॉक ड्रिल से थे. हमें @RGIAHyd के एक ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट मिली जिसमें बताया गया कि यह आरजीआई एयरपोर्ट पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो फर्जी और भ्रामक है।

इसके अलावा हमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), MHA, भारत सरकार के आधिकारिक X पेज से एक पोस्ट भी मिली. CISF अकाउंट ने वायरल वीडियो में से एक को शेयर किया और स्पष्ट किया कि यह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मॉक ड्रिल के दौरान शूट किया गया था, और इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ़्तारी के फ़ुटेज के रूप में ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है.
निष्कर्ष
खोज के दौरान मिले तथ्यों को पूरे ध्यान से देखने और समझने के बाद हमने यह जाना कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मॉक ड्रिल के दौरान शूट किया गया वीडियो पाकिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ़्तारी के फ़ुटेज के रूप में ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.