Hindi Newsportal

ED की टीम ने RJD नेता अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर की छापेमारी

0 210

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई जहां प्रवर्तन नदेशालय (ED) की छापामार कार्रवाई ने तूल पकड़ लिया. दरअसल शुक्रवार की सुबह ईडी (ED) की टीम ने लालू यादव के करीबी माने जाने वाले RJD नेता अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर छापेमारी की.

सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर ईडी ने आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित हारून नगर में रेड मारी. फिलहाल ईडी की टीम अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है.

 

बता दें, केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुये जमीन के बदले नौकरी मामले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई अन्य रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भी दिल्ली -NCR के करीब 15 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की खबर आ रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.