Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या इस मौलाना ने ‘खाने में थूका’? भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो

0 751

फैक्ट चेक: क्या इस मौलाना ने ‘खाने में थूका’? भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े बर्तन में खाना पकाया जा रहा है। इसी बीच एक मौलवी बड़े बर्तन से एक बड़े चम्मच के माध्यम से कुछ खाना बहार निकाल कर अपने मुँह के पास ले जाते हैं और मुँह से कुछ करते हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मौलवी साहब ने ‘खाने में थूका है’ और लोगों को वह थूक वाला खाना खिला रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि ‘खाने में थूकने का क्या logic है भाई ? क्या कोई समझा सकता है’?

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक :

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मौलवी खाने में थूक नहीं बल्कि दुआ पढ़ कर फूक मार रहे थे।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें इस मामले से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

 

इसके बाद हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से भी खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर पोस्ट मिला जिसे जनवरी 24, 2023 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में वायरल दावे ‘खाने में थूकने का क्या Logic है भाई’ पर सफाई देते हुए एक महिला का वीडियो मिला। इस दौरान महिला वायरल दावे पर सफाई देते हुए जानकारी देती है कि वायरल वीडियो में मौलवी खाने में थूक नहीं बल्कि खाने में दुआ पढ़ कर फूक मार रहे थे।  उन्होंने कहा कि यह एक मुस्लिम परंपरा है, मुस्लिम मान्यता है कि खाने में दुआ पढ़ के फूक मारने से किसी भी लंगर में खाना काम नहीं पड़ता हैं।

 

इसके बाद वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को लेकर लखनऊ के स्कॉलर मतीन खान से वायरल वीडियो को लेकर संपर्क किया। जहां उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया और खारिज कर दिया। मतीन खान ने हमें बताया कि मुसलमानों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खाना बनाते वक्त कुरान की आयतें पढ़कर दम करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी मुसलमान ऐसा नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग करते हैं। वह दुआ पढ़ कर फूंकते है ना कि थूकते हैं।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मौलवी साहब खाने में थूक नहीं रही थे बल्कि उमसे दुआ पढ़ कर फूक रहे थे।