Hindi Newsportal

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का 73 साल की आयु में हुआ निधाना

File Photo - Ivana Trump
0 422

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का 73 साल की आयु में हुआ निधाना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट लिख कर शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा कि इवाना ट्रंप एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया है। फिलहाल इवाना की मौत से उनका परिवार काफी दुखी है। बताया जा रहा है कि उनकी इवाना ट्रंप का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ।

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इवाना ट्रंप का निधन न्यूयार्क शहर में हुआ है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी गहरा दुख हो रहा है कि इवाना ट्रंप का निधन हो गया, आप सभी में ज्यादातर उन्हें पसंद करते थे। वह एक अद्भुत, सुंदर और शानदार महिला थीं। इवाना ने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया है। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चों डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक को उन पर काफी गर्व है।’ इवाना ट्रम्प एक मॉडल थी, जिन्होंने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी।

एक डोनाल्ड ट्रम्प ने इवाना ट्रम्प से 90 के दशक की शुरुआत में तलाक लेने के बाद दो और शादियां की थी। साल 1993 में डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी कर ली थी। ट्रंप की यह शादी लंबी नहीं चल सकी और साल 1999 में उन्होंने मार्ला मेपल्स से तलाक ले लिया, जिसके बाद साल 2005 डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) से शादी की थी।

 

,

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.