Hindi Newsportal

हरियाणा में बहुमत के बाद भी नायब सैनी ने खोए 9 मंत्री, सिर्फ 2 को मिली जीत

0 7

नई दिल्ली: हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में अपना परचम लहराते हुए एक बार फिर 90 विधानसभा सीटों में 48 सीटों के साथ बहुमत हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक की है. बीजेपी ने मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन कांग्रेस की उम्मीदों को तोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत में नायब सैनी सरकार के 9 मंत्री चुनाव हार गए वहीं सिर्फ 2 मंत्रियों को ही चुनावी रण में जीत मिली है.

 

चलिए जानते है नायब सैनी के वह मंत्री जिन्हें करना पड़ा हार का सामना

विधानसभा सीट उम्मीदवार हारे/जीते
बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा जीते
पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा जीते
अंबाला सिटी असीम गोयल हारे
थानेसर सुभाष सुधा  हारे
नूंह संजय सिंह  हारे
नांगल चौधरी अभय सिंह यादव हारे
पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता हारे
जगाधरी कंवरपाल गुर्जर हारे
लोहारू जयप्रकाश दलाल     हारे
रानियां रणजीत चौटाला हारे
हिसार डॉ. कमल गुप्ता हारे

 

बता दें कि हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीती और बहुमत के आंकड़े 46 को पार कर लिया. BJP को पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 8 सीटों का फायदा हुआ है. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं. JJP खाता भी नहीं खोल पाई.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.