Hindi Newsportal

दिल्ली में विधायकों के वेतन में हुई वृद्धि, दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ विधेयक, 90 हजार हुई सैलरी

0 539

दिल्ली में विधायकों के वेतन में हुई वृद्धि, दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ विधेयक, 90 हजार हुई सैलरी

दिल्ली विधानसभा में विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर पेश किए गए विधेयक को पारित कर दिया गया है। मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और लीडर ऑफ ऑपोजिशन के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का बिल पेश किया था। विधेयक में वेतन में 66 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।

मीडिया से बातचीत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने इसके लिए टैक्सपेयर्स को भी धन्यवाद दिया। बता दें इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक एकमत नजर आए।

 

इस नए प्रस्ताव के अनुसार, अब दिल्ली के विधायकों को सैलरी के रूप में हर महीने 12 हजार की जगह 30 हजार रुपए मिलेंगे. सैलरी के अलावा अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हो रहे है. सैलरी और सभी भत्ते मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे, जो राशि अबतक 54 हजार रुपए थी. आपको बता दें कि दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों के वेतन में अंतिम बार बढ़ोतरी 2011 में हुई थी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा से वर्ष 2015 में इस विधेयक को पास किया गया था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय में कहीं ना कहीं ये मामला अटका हुआ था। बीते छह वर्षों से विधायकों की सैलरी बढ़ाए जाने की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधायकों की सैलरी बढ़ाए जाने की इजाजत दे दी गई है।  बीते मई में केंद्र ने इस मंजूरी दी। उसके बाद एलजी की मुहर लग चुकी है।