Hindi Newsportal

प्रयागराज: 12 वर्षीय हर्ष दुबे बना एक दिन का ADG, जानिए क्या है वजह

(Photo/@ADGZonPrayagraj)

0 506

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में इंसानियत की मिसाल बन कर सामने आया एक मामला जहां 12 वर्षीय हर्ष दुबे को एक दिन के लिए एडीजी (ADG) प्रेम प्रकाश ने अपनी कुर्सी भेंट कर दी.

 

दरहसल 12 वर्षीय हर्ष कैंसर रोगी है. प्रयागराज में रहने वाले हर्ष दुबे को रविवार को एक दिन के लिए प्रयागराज अंचल का अतिरिक्त महानिदेशक बनाकर उसको सम्मान दिया गया. एडीजी (Prayagraj Zone) प्रेम प्रकाश (ADG) ने कैंसर पीड़ित हर्ष दुबे का मनोबल बढ़ाने के प्रयास में उसे एक दिन के लिए एडीजी बना दिया. एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को एक बॉडी किट भी उपहार में दी.

 

दिलचस्प बात यह रही कि हर्ष ने एडीजी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कामकाज का अनुभव किया और सम्मानित और प्रसन्न महसूस किया. उन्होंने कुछ रिपोर्टों पर हस्ताक्षर भी किए और उन्हें आगे भेज दिया. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने “छोटे एडीजी” के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि समाजसेवी पंकज रिजवानी के जरिए उन्हें यह सूचना मिली कि 12 साल का हर्ष लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है और उसे मदद की जरूरत है. ऐसे में हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम और एडीजी ने फैसला लिया कि हर्ष का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा किया जाए, जिससे वह गौरवान्वित महसूस करें. इसी उद्देश्य से रविवार को एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को एक दिन के लिए एडीजी की जिम्मेदारी सौंपते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाया.