दिल्ली में जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे वोटरों में द्वारा पोलिंग बूथ पर जोश नजर आ रहा है. भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. उत्तर पूर्व मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही बाबरपुर में 37.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं करोलबाग सीट पर अब तक सबसे कम सिर्फ 25 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, सेंट्रल दिल्ली की करोलबाग सीट पर अब तक सबसे कम सिर्फ 11 प्रतिशत मतदान हुआ है.
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55% मतदान हुआ। pic.twitter.com/e84XNwocg7
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौरान सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया है।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया. राम नाथ कोविंद ने कहा, “…मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें. मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है. हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं. इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करे.”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, उनको तो काम दिया था. लेकिन उन्होंने दिल्ली को बदनाम और बीमार कर दिया. अब हम करेंगे काम, हम पैसा – शराब तो नहीं बांट रहे हैं. उनको मॉडस ऑपरेंडी है की सत्ता में रहेंगे तो रिश्वत लेंगे और चुनाव में रिश्वत देंगे. ज्यादा से ज्यादा वोट करें… घर से निकले. 27 साल बाद एक नया परिवर्तन हो, उसकी आहत हर तरफ से मिल रही है.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ तीन मूर्ति के पास लायंस विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने यहां अपने परिवार के साथ वोट डाला है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में DelhiElection2025 के लिए मतदान किया.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में #DelhiElection2025 के लिए मतदान किया।
(वीडियो: कांग्रेस/X) pic.twitter.com/bmk2azd0eh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें… दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो…”
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/9NmH7CDqig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में DelhiElections2025 के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें… सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए… मेरा मानना है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहिए… लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में #DelhiElections2025 के लिए मतदान किया।
उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें… सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना… pic.twitter.com/QLgZADeS9a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं। सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है। सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं… मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे… दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है… सभी लोग आकर वोट जरूर करें… मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं… पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं… सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं।”
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं। सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है। सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं… मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट… pic.twitter.com/dbaJN4S0TC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
कांग्रेस नेता अजय माकन ने DelhiElections2025 के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि ने कहा, “अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई… कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं… भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं।”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई… कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी… pic.twitter.com/6SPq1XhtuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में DelhiElections2025 के लिए मतदान किया।
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में #DelhiElections2025 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/Ol2thParzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.