Hindi Newsportal

CSK vs MI: आज के रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, जानें प्लेइंग 11

0 270

CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 49वां मुकाबला आज शनिवार 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के होमग्राउंड MA चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

 

आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि एक तरफ है चार बार की चैंपियन टीम और दूसरी तरफ है पांच बार की विजेता टीम. मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें इस वक्त फॉर्म में है. पर हैसले की बात करें तो इस वक्त मुंबई का हौसला बुलंद है. मुंबई ने अपने पिछले दोनों मुकाबले ला जवाब बल्लेबाजी के चलते जीते हैं. मुंबई ने पिछले मैचों में 200+ के स्कोर को चेज़ किया है.

 

वहीं चेन्नई की बात करें तो चेन्नई के पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे है. बीते मुकाबले में बारिश के चलते मैच न होने के कारण चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतना चेन्नई के लिए बेहद अहम हो जाता है.

 

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (C&WK), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/महेश ठीकशाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.