COVID-19 Update: भारत में कोरोना के केसों में उछाल से सहमा भारत. पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,303 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान देश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल 5,23,693 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,980 हो गई है. बीते 24 घंटों में 2,563 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट की बात करें तो इस वक्त रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है जो कि एक राहत की बात है.
कोरोना वायरस अपडेट
कुल मामले: 4,30,68,799
सक्रिय मामले: 16,980
कुल रिकवरी: 4,25,28,126
कुल मौत: 5,23,693
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,40,75,453
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.66 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.61 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है.