Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सात साल पुरानी ऑडियो क्लिप वायरल कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया यह वीडियो

0 1,125

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सात साल पुरानी ऑडियो क्लिप वायरल कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया यह वीडियो

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों को एक पेट्रोल पंप के सामने एकत्रित होकर महंगाई के दामों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पीएम मोदी जनता से सवाल पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं, इसी सवालों पर वीडियो में एकत्रित दिखाई दे रहे लोग जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक सभा में जब पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि, “पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं हुए” तो जनता ने जवाब दिया, “नहीं हुए”।

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा जा रहा है कि ‘जनता मोदी जी को पूरी ताकत से जवाब दे रही है। सुन रहे हैं ना मोदी जी? #PriceHike

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा भ्रामक है।

वायरल वीडियो में पीएम मोदी की आवाज में पूछे जा रहे सवालों की ऑडियो क्लिप हमें सुनने में कुछ पुरानी लगी। इसके बाद हमने वीडियो के साथ वायरल हो रहे दावों की सत्यता जानने के लिए पड़ताल की। पड़ताल के पहले चरण में हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर खोजना शरू किया।

जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर saamtv.com नामक वेबसाइट पर मराठी भाषा में प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली।

गूगल ट्रांसलेटर टूल की सहायता से हमने जाना कि वायरल वीडियो उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में 25 अप्रैल को महगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के लोग प्रदर्शन रहे थे। लेख में जानकारी के मुताबिक यह प्रदर्शन विधायक कुणाल पाटिल की अध्यक्षता में किया गया।

अधिक जानकारी के लिए हमने पीएम मोदी के उस जनसभा के वीडियो को खोजने का प्रयास किया, जहां उन्होंने जनता से महंगाई और पेट्रोल के दामों पर सवाल पुछा था। खोज के दौरान हमें नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जहां पेट्रोल-डीज़ल के दामों को लेकर पीएम मोदी जनता से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें पीएम मोदी की जनसभा के इस वीडियो को यूट्यूब पर फरवरी 01, 2015 को अपलोड किया गया था।

 

वायरल वीडियो की  पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल यह वीडियो महाराष्ट्र के धुले जिले में हुए कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन का है। जहां प्रदर्शन के दौरान लाउडस्पीकर पर पीएम मोदी के सवालों की करीब सात साल पुरानी ऑडियो क्लिप बज रही थी।