COVID-19 Update: भारत में कोरोना के केसों में 18 प्रतिशत के उछाल से सहमा भारत. पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,927 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान देश में कोरोना से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल 5,23,654 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,279 हो गई है. बीते 24 घंटों में 2,252 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट की बात करें तो इस वक्त रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है जो कि एक राहत की बात है.
कोरोना वायरस अपडेट
कुल मामले: 4,30,65,496
सक्रिय मामले: 16,279
कुल रिकवरी: 4,25,25,563
कुल मौत: 5,23,654
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,19,40,971
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. दिल्ली में लगातार 5वें दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,204 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42 प्रतिशत रहा.
🔲 भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,927 नए मामले सामने आए हैं, 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,30,65,496
सक्रिय मामले: 16,279
कुल रिकवरी: 4,25,25,563
कुल मौतें: 5,23,654
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,19,40,971 pic.twitter.com/JMrNYpm5qR— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 27, 2022