Hindi Newsportal

तमिलनाडु: तंजावुर मंदिर रथ महोत्सव हादसे में 11 की मौत, पीएम ने ट्विट कर जताया दुख

0 245

तमिलनाडु के तंजावुर के अप्पार स्वामी मंदिर में बुधवार सुबह रथ जुलूस के दौरान करंट लगने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे में हुई मौतों कों प्राथमिकता देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, कि घटना उस वक्त हुई जब लोग मंदिर की पालकी पर खड़े थे, पालकी कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई-ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई. जिसमें दो बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा, “मंदिर की पालकी को मोड़ने के समय ओवरहेड लाइन के संपर्क में आने के कारण यह हादसा हुआ.”

 

पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने कहा, “कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं 15 लोग घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए तंजावुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.”

 

वहीं पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. पीएमो द्वारा ट्विटर पर ट्वीट में लिखा कि, तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लोख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.