Hindi Newsportal

Chaitra Navratri 2023: इस दिन से शुरू रही है चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और चैत्र नवरात्रि के दिन

0 237

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना होती है.

 

हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मार्च माह में चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी. नवरात्रि के दौरान पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा (Ma Durga) के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत इस वर्ष 21 मार्च की रात 10 बजकर 52 मिनट से हो रही है. अगले ही दिन 22 मार्च 2023 की रात 8 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा. वहीं, उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि (Navratri) की शुरूआत इस वर्ष 22 मार्च से होगी.

 

घटस्थापना 22 मार्च के दिन की जाएगी. 22 मार्च घटस्थापना का शुभ मुहूर्त है सुबह 6 बजकर 29 मिनट से सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक ही है.

 

तारीख चैत्र नवरात्रि के दिन                 पूजा
22 मार्च नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
23 मार्च नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 मार्च नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा पूजा
25 मार्च नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा पूजा
26 मार्च नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता पूजा
27 मार्च नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी पूजा
28 मार्च नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि पूजा
29 मार्च नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी पूजा
30 मार्च नवमी तिथि (नौंवी) मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी