Hindi Newsportal

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- आप दिल्ली के लोगों से परेशान क्यों हैं?

फाइल इमेज
0 210

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्धारित घोषणा से कुछ घंटे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के बजट को पारित करने का आग्रह किया. अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि “देश के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि राज्य के बजट को रोका गया है. आप दिल्ली के लोगों से परेशान क्यों हैं?”

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिख पीएम मोदी से आग्रह किया और कहा, “दिल्ली के लोग आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं कि आप अपना बजट पास करें.”

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी मंगलवार को विधानसभा में इस साल का बजट पेश करने वाली थी. हालांकि, सोमवार शाम को केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने बजट को होल्ड पर रखा है.

 

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा कि ‘रहस्यमयी कारणों से दिल्ली के मुख्य सचिव ने पत्र को 3 दिन तक छिपाए रखा. मुझे पत्र के बारे में आज यानी 20 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे ही पता चला. गृह मंत्रालय के पत्र वाली फाइल मेरे पास आधिकारिक तौर पर आज शाम छह बजे यानी दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने के ठीक एक दिन पहले पेश की गई.’

 

बयान में आगे कहा गया है, कि ‘यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के बजट के बारे में झूठ फैला रही है. अगले वर्ष पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 22,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि विज्ञापनों के लिए आवंटन केवल 550 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष के समान है. एमएचए द्वारा उठाई गई चिंताएं अप्रासंगिक हैं और दिल्ली सरकार के अगले साल के बजट को खराब करने के लिए ऐसा प्रतीत होता है.

 

वहीं अरविंद केजरीवाल ने पलटवार और सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “दैनिक आधार पर सभी बाधाओं के बावजूद दिल्ली बहुत अच्छा कर रही है. सोचिए अगर इस तरह की बाधाएं पैदा नहीं होतीं और सभी सरकारें मिलकर लोगों के कल्याण के लिए काम करतीं. तब दिल्ली कई गुना तेजी से बढ़ेगी.”