Hindi Newsportal

बिहार को बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ की सौगात, PM मोदी ने किया उद्घाटन

49

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए सिवान पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार को बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ की सौगात दी है. बिहार के लोगों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने PM जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.

 

बिहार में विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है. ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है. सीवान ने राजेंद्र बाबू जैसी महान संतान देश को दी. संविधान निर्माण से लेकर देश को दिशा दिखाने में राजेंद्र बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही. सीवान ने ब्रज किशोर प्रसाद जैसे महान समाज सुधारक भी देश को दिए…”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा, “आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.”

 

“मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी… जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.”: पीएम मोदी

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.