Hindi Newsportal

IND vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबला में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा बल्लेबाजी

51
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज हेडिंग्ले में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बता दें कि भारत इस सीरीज में नई ऊर्जा के साथ उतरने वाली है क्योंकि इस बार टीम की कमान युवाओं के हाथ में है. भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे वहीं, इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. गैरतलब है कि इस बार भारत की टीम बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की पहली सीरीज होगी.  दोनों टीमों के लिए यह बेहद अहम है. भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में साल 2007 में ही टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद से भारत ने वहां टेस्ट सीरीज कभी अपने नाम नहीं की. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में 136 मैच हुए हैं. इन 136 मैचों में से भारत ने सिर्फ 35 जीते हैं जबकि इंग्लैंड की टीम ने 51 मैचों में जीत हाासिल की है. 50 मैच ड्रॉ रहे हैं.

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग XI- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कर्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत की संभावित प्लेइंग XI- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.