समस्तीपुर से बड़ी खबर: टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए LJP(R) नेता अभय सिंह

समस्तीपुर, बिहार – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. भाजपा, जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों के बीच उम्मीदवारों की घोषणा के बीच अब दावेदारों की नाराज़गी भी खुलकर सामने आने लगी है. इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) के नेता अभय कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे टिकट न मिलने के बाद फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अभय सिंह बेहद भावुक होकर आरोप लगाते दिख रहे हैं कि “हमसे ज्यादा किसी ने पैसा दे दिया, इसलिए उसे टिकट मिल गया.” उन्होंने कैमरे के सामने ही राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. यह वीडियो अब पूरे बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है पूरा मामला
2020 के विधानसभा चुनाव में अभय कुमार सिंह लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी रहे थे और इस बार भी वे मोरवा सीट से दावेदारी कर रहे थे. लेकिन हाल ही में एनडीए गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में मोरवा सीट जेडीयू के खाते में चली गई. जेडीयू ने वहां से पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया.
इस फैसले से नाराज़ अभय सिंह ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की. लाइव के दौरान वे भावुक होकर रोने लगे और कहा कि राजनीति अब “ईमानदारी का नहीं, पैसों का खेल” बन गई है.
राजनीतिक गलियारे में मचा हड़कंप
अभय सिंह का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों ने एनडीए के भीतर टिकट वितरण की पारदर्शिता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि यह वीडियो बताता है कि राजनीति में आज भी “योग्यता से ज्यादा पैसे की ताकत” हावी है.
वहीं, एनडीटीवी की टीम ने अभय सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद मिला. पार्टी की ओर से भी अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.





