आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। यह इस्लाम धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे ‘कुर्बानी का त्योहार’ भी कहा जाता है। बकरीद को ईद-उल-जुहा, ईद-उल-बकरा और ईद-उल-अजहा जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह पर्व त्याग, आस्था और इंसानियत के संदेश को समर्पित होता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें।”
ईद-उज-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा, “ईद-उल-अज़हा का यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
Best wishes on Eid ul-Adha. May this occasion inspire harmony and strengthen the fabric of peace in our society. Wishing everyone good health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2025
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद हर साल ज़िलहिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाई जाती है, जो रमजान के लगभग 70 दिन बाद आता है। चांद की स्थिति के आधार पर इस त्योहार की तारीख तय होती है। सऊदी अरब में यह त्योहार एक दिन पहले मनाया जाता है, जबकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों में एक दिन बाद इसका आयोजन होता है। बकरीद की सुबह ईद की विशेष नमाज से होती है। लोग नए कपड़े पहनते हैं, मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को ‘ईद मुबारक’ कहकर बधाई देते हैं। इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान दिया जाता है, मिठाइयां और तोहफे बांटे जाते हैं, और परंपरा के अनुसार कुर्बानी दी जाती है।
देश की राजधानी दिल्ली सहित सभी बड़े शहरों में सुबह से ही मस्जिदों में भारी भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर तैनात है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही प्रशासन की ओर से कुर्बानी को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसमें तय स्थानों पर ही कुर्बानी करने और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने की अपील की गई है।
देशभर से बकरीद के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां लोग मिलजुल कर इस पावन पर्व को मना रहे हैं। त्योहार का यह दिन इंसानियत, भाईचारे और आपसी प्रेम का प्रतीक बनकर देश की एकता और विविधता को और मजबूत करता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.