भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में पीएम एंथोनी अल्बानीज से की मुलाकात
भारतीय क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंची हैं। यहाँ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंच गई है।
कैनबरा में आयोजित यह कार्यक्रम पर्थ टेस्ट में भारत की 295 रन की शानदार जीत के कुछ ही दिनों बाद हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत थी। इस जीत के साथ, मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है और अब शनिवार से मनुका ओवल में कंगारू टीम के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद अभ्यास मैच के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की.
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने विराट कोहली के उस शतक की तारीफ की, जो उन्होंने पर्थ में जड़ा। उन्होंने कहा कि ये शानदार शतक था। इस पर विराट बोले कि आप इसमें मसाला लगा रहे हैं।
विराट कोहली ने पर्थ में अपने टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी जड़ी और इंटरनेशनल क्रिकेट में 81वां शतक जड़ा। वहीं, प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 100 हो चुकी है। वे दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये मुकाम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा शतक जड़े हैं।
बता दें कि आगामी गुलाबी गेंद अभ्यास मैच टीम इंडिया के लिए एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित दिन-रात्रि टेस्ट से पहले अपने खेल को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। मनुका ओवल की परिस्थितियां खिलाड़ियों को रोशनी में खेलने की चुनौतियों के अनुकूल होने की अनुमति देंगी, विशेष रूप से स्विंग गुलाबी गेंद के साथ।