Hindi Newsportal

महाराणा प्रताप के वंशज, अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

24

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और HRH होटल समूह के चेयरमैन अरविंद सिंह मेवाड़ का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह उदयपुर में निधन हो गया. राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ 81 वर्षीय थे. मेवाड़ काफी लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित अपने आवास पर उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. उनके सम्मान के तौर पर उदयपुर सिटी पैलेस रविवार और सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

कौन थे अरविंद सिंह मेवाड़?

अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज थे. उनके परिवार में पत्नी विजयराज कुमारी, बेटा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और बेटियां भार्गवी कुमारी मेवाड़ और पद्मजा कुमारी परमार हैं. रविंद्र सिंह, भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का भी पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.

अरविंद सिंह मेवाड़ ने मेयो कॉलेज से शिक्षा पूरी की और यू.के. और यू.एस. में होटल मैनेजमेंट कोर्स को पूरा किया. उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय होटलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया. HRH होटल बनाने से पहले वे कई वर्षों तक शिकागो में रहे और काम किया, तत्पश्चात उन्होंने अपना खुद का होटल ग्रुप शुरू किया.

1970 के दशक में वे पोलो प्लेयर भी थे, लेकिन बाद में उन्होंने मेडिकल कारणों की वजह से खेलना छोड़ दिया. वह एक पायलट भी थे और उन्होंने माइक्रोलाइट विमान में पूरे भारत में अकेले उड़ान भरी है. अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर के अध्यक्ष और प्रबंध ट्रस्टी थे। उन्होंने अन्य ट्रस्टों का भी नेतृत्व किया.

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.