Hindi Newsportal

उत्तराखंड: अंकिता मर्डर केस पर बोले सीएम धामी, “पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार “

0 325

उत्तराखंड: अंकिता मर्डर केस पर बोले सीएम धामी, “पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार “

उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में बयान जारी करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पुलिस ने सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हमने SIT का गठन कर दिया है और DIG के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है जो सभी पहलुओं की जांच करेंगे. जल्दी सुनवाई के लिए हमने कोर्ट से फास्ट ट्रैक के लिए अनुरोध किया है.”

बता दें कि उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर जनता में आक्रोश है। मुख्य आरोपी बीजेपी नेता का बेटा है ऐसे में जनता को अंकिता के मामले में निष्पक्ष जांच का भय है।

यह है पूरा मामला

अंकिता भंडारी 18 सितंबर से गायब थी। इसके बाद उसके पिता ने रिसॉर्ट पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की थी। बेटी का पता नहीं चलने पर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंकिता 17 सितंबर की रात करीब 8 बजे पुलकित आर्य, उसके रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ ​​पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी।

वहां से वापस लौटते समय तीनों आरोपियों ने चीला रोड के किनारे शराब पी। इस दौरान अंकिता ने रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों का विरोध किया था। उसने धमकी भी दी कि वह सभी को यहां चलने वाली अनैतिक गतिविधियों के बारे में बता देगी। इस बात से गुस्साए पुलकित और उसके साथियों ने लड़की को नहर में धकेल दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल, कोर्ट ने तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।