Hindi Newsportal

AAP की पूर्व पार्षद निशा सिंह को 7 साल की जेल, जानें क्या है पूरा मामला

0 425
पूर्व पार्षद निशा सिंह को 7 साल की जेल

 

हरियाणा के गुरूग्राम में शहरी आवास प्राधिकरण के दस्ते पर पथराव करने के मामले में स्थानीय पार्षद निशा सिंह को अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य 7 दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं दोषियों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

 

मामले से जुड़ी अहम बातें
  1. गुरूग्राम की पूर्व पार्षद निशा सिंह को अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई.
  2. यह फैसला एडिशनल जज मोना सिंह की अदालत ने लिया.
  3. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक निशा सिंह पर 2015 में एक भीड़ को भड़काने का ओरोप है.
  4. भड़काई हिंसा में भीड़ ने पुलिस टीम पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला कर दिया था.
  5. 7 साल पहले हुई इस घटना में 17 लोगों को सजा सुनाई गई है, जिसमें 10 महिलाएं शामिल हैं.
  6. पूर्व पार्षद निशा सिंह के अलावा बाकी सभी महिलाएं ग्रामीण हैं.

 

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व पार्षद निशा सिंह ने राजनीति में कदम रखने के लिए प्राइवेट जॉब को छोड़ दिया था. 2011 में उन्होंने गुरुग्राम नगर निगम का चुनाव निर्दलीय लड़ा और वार्ड नंबर 30 से पार्षद चुनी गईं. बाद में निशा सिंह ने आम आदमी पार्टी को जॉइन कर लिया था और 2016 तक वह पार्षद रहीं