आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आतिशी ने शुरुआती लक्षणों के बाद 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट 17 जून यानि आज पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है।
आतिशी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी https://t.co/gIBRrYoNVh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2020
ये भी पढ़े : भारत-चीन गतिरोध LIVE: रक्षा मंत्री ने तीनों सेवा प्रमुखों और सीडीएस के साथ की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ बहुत दिनों से काम कर रहीं थीं। इसी बीच उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़े कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था। इस बीच 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया, आज इसकी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जानकारी मिलने के साथ ही उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।