Hindi Newsportal

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगें

0 20

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इसे लेकर लोगों को लुभाने के लिए पार्टियों द्वारा रेवड़ियों का ऐलान का दौर जारी है. आज आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मिडिल क्लास के लोगों का हवाला देते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी बजट को मिडिल क्लास को समर्पित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के सामने 7 मांगे रखीं.

 

केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल की 7 मांगें:

  1. हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो
  2. शिक्षा का बजट 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए
  3. उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाए। स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 10% किया जाए और स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटाया जाए
  4. IT छूट की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएआवश्यक वस्तुओं पर से GST हटाई जाए
  5. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत सेवानिवृति और पेंशन प्लान बनाई जाए
  6. देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज दी जाए
  7. बुजुर्गों को रेलवे में पहले छूट मिलती थी जो बंद कर दी गई है उसे चालू किया जाए

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास सिर्फ सरकार का एटीएम बनकर रह गया है. देश में मिडिल क्लास टैक्स टेरिरिज्म का शिकार हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है. इन्हीं सब जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मिडल क्लास इंसान पूरी जिंदगी मेहनत करता है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.