Hindi Newsportal

BBC इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण अभियान तीसरे दिन भी जारी

0 390

नई दिल्ली: दिल्ली के बीबीसी (BBC) दफ्तर पर आयकर विभाग का सर्वे तीसरे दिन भी जारी है. बीबीसी के वित्त और संपादकीय विभाग मिलाकर लगभग 10 वरिष्ठ कर्मचारियों को दो रातों से घर नहीं जाने दिया गया है. कुछ और कर्मचारियों के फोन क्लोन किए गए हैं.

इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयकर विभाग ये सर्वे कर रहा है. मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी आयकर विभाग बीबीसी की अकाउंट्स डिटेल्स चेक कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में वक्त लग रहा है.

 

इससे पहले मंगलवार के बाद बुधवार को भी आयकर विभाग ने बीबीसी की 2012 से अब तक की अकाउंट्स डिटेल्स चेक की. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को जांचने और विश्लेषण करने में लंबा वक्त लग सकता है.

 

बीबीसी पर आरोप है कि कंपनी ने ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का लगातार और जानबूझकर उल्लंघन किया है. साथ ही जानबूझकर मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट किया. आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कर अधिकारियों की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई को सर्वे कहा जाता है न कि तलाशी या छापेमारी. इस तरह के सर्वेक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं और इन्हें छापेमारी नहीं माना जाता.