Hindi Newsportal

सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोएडा के 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा, रोज ड्यूटी के बाद 10 किमी दौड़ कर जाते हैं घर

0 588

सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोएडा के 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा, रोज ड्यूटी के बाद 10 किमी दौड़ कर जाते हैं घर

 

सोशल मीडिया पर एक 19 साल के युवा का वीडियो रातों-रात वायरल हो गया। इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। वीडियो में एक 19 वर्षीय युवा को रात के अंधेरे में पीठ पर बैग टांगकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

 

वीडियो में आधी रात को पीठ में बैग टांगकर दौड़ रहे युवक नोएडा में काम करने वाले 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा हैं। प्रदीप मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और नोएडा में नौकरी करते हैं। प्रदीप मेहरा के इस वीडियो को फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

दरअसल, वीडियो में फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी चलती कार से युवक से लिफ्ट के लिए पूछते हैं, लेकिन पसीने से लथपथ होने के बावजूद प्रदीप ने बार-बार लिफ्ट का ऑफर लेने से इनकार कर दिया। इस पर हैरानी जताते हुए विनोद कापड़ी प्रदीप नाम के युवक से पूछते हैं- दौड़ते हुए क्यों जा रहे हो? जवाब में प्रदीप कहता है- ‘मैं हमेशा दौड़कर ही घर जाता हूं।’ प्रदीप के मुताबिक, ड्यूटी के बाद वह रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ते हुए रात को घर जाते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NewsMobile (@newsmobileindia)

विनोद कापड़ी द्वारा प्रदीप के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद देश के बड़े नेताओं समेत कई विश्व की कई बड़ी हस्तियों ने प्रदीप की तारीफ की।

 

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

 

 

कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 

 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन