Hindi Newsportal

15 सेकंड नहीं…1 घंटा ले लो और बताओ कहां आना है? नवनीत राणा की चुनौती पर ओवैसी का जवाब

0 214

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. वहीं अब चुनाव के दौर के दौरान अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर पलटवार कर सियासी पारा बढ़ा दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं.

 

भाजपा नेता नवनीत राणा के ’15 सेकेंड लगेंगे’ वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या करेंगे?… जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?… 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं… बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं…”

 

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या करेंगे आप? एकलाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया… हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे. पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोक रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं.’

 

दरअसल, अकबरदुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था कि, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा.’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.