Hindi Newsportal

138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स पर गृह मंत्रालय ने किया बैन, चीन से जुड़े थे तार

File Image
0 349

138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स पर गृह मंत्रालय ने किया बैन, चीन से जुड़े थे तार

 

आज रविवार सुबह गृह मंत्रालय के संचार पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय चीन से संबंधित कुछ ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने तत्काल और आपातकालीन आधार पर चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 ऋण देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है।

जांच में पाया गया कि ऐसे 94 ऐप ई-स्टोर पर मौजूद हैं और किसी अन्य थर्ड पार्टी लिंक के जरिए काम कर रहे हैं। यह ऐप्स, जो अक्सर लोगों को बड़े पैमाने पर कर्ज में फंसाने के लिए जाल बिछाते हैं, का जासूसी और प्रचार के उपकरण के रूप में भी दुरुपयोग किया जा सकता है।

इसके अलावा भारतीय नागरिकों के डेटा की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।