Hindi Newsportal

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

फाइल इमेज
0 337

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ का आज निधन हो गया। वो दुबई के अस्पताल में भर्ती थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुशर्रफ को दिल और उम्र संबंधी दूसरी कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। ये खबर पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आई है।

बता दें कि परवेज मुशर्रफ करगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे। बताया जाता है कि उन्होंने ही 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बिना बताए भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की शुरुआत की थी। उन्होंने करगिल को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अंधेरे में रखा था। मुशर्रफ ने 1999 में उस वक्त सैन्य तख्तापलट किया जब नवाज शरीफ श्रीलंका में थे। बाद में उन्होंने खुद को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया।