Hindi Newsportal

हादसा : दिल्ली से बहराइच जा रही बस उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलटी, 20 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

0 377

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमे 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कैसे और कब हुआ हादसा?

दरअसल एक निजी कंपनी की एक डबल डेकर बस लगभग 80 सवारियां लेकर दिल्ली से बहराइच जा रही थी। सुबह करीब 2:30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के एक्सप्रेसवे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 227 गाँव सिरधरपुर के निकट चालक को झपकी आ जाने के चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमे बाद इस घटना में सवार 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने विंध्याचल में साढ़े 5 हजार करोड़ की पेयजल परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हादसे के समय बस में 80 सवारियां थी मौजूद

बताया जा रहा है कि निजी कम्पनी की बस में करीब 80 सवारियों के अलावा 6 चालक दल के सदस्य भी मौजूद थे। बता दे घटना की सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और फिर उन्होंने लोगों को अस्पताल पहुंचने का काम किया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram