Hindi Newsportal

सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब

Representational Image: सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब
0 800

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक सरकारी जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फैसले पर उससे सफाई मांगी है.

न्यायपालिका की याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि दिल्ली के 1028 सरकारी स्कूलों की सभी कक्षाओं में कुल मिलाकर 1.5 लाख कैमरों की स्थापना और फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग से बच्चों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा। इसके अलावा, उन्होंने गोपनीयता के मुद्दों का भी हवाला दिया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने छह सप्ताह के भीतर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.

इसके अलावा, पीठ ने सरकार के फैसले पर रोक के लिए अंतरिम आदेश पारित करने से भी इंकार कर दिया है.

ALSO READ: दोषी साबित होने पर केजरीवाल द्वारा लिखे इस्तीफे पर करूंगा हस्ताक्षर: गौतम गंभीर

दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 385.85 करोड़ रुपए का बजट तय किया था. इस योजना के तहत विद्यार्थियों के माता- पिता एक निर्धारित आईडी पासवर्ड लेकर अपने बच्चों को कक्षा में पढ़ते हुए देख पाएंगे. ये सीसीटीवी शौचालय को छोड़ कर, कक्षाओं और खुले मैदानों में लगाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.