Hindi Newsportal

श्रीलंका में अराजकता: प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री राजपक्षे के घर में लगाई आग, प्रधानमंत्री का इस्तीफा, सत्ताधारी सांसद की मौत, जाने पूरी अपडेट

0 497

श्रीलंका में बीते कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीती रात प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के घर में आग लगा दी. सोमवार को कर्फ्यू वाले इस द्वीप पर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों को निशाना बनाया गया. बता दें कि राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

 

मामले से जुड़े शीर्ष अपडेट:

 

पुलिस ने सूचित किया कि, श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में एक वरिष्ठ विधायक की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.

 

प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के मोरातुवा मेयर समन लाल फर्नांडो और सांसदों सनथ निशांत, रमेश पथिराना और निमल लांजा के आधिकारिक आवासों में आग लगा दी.

 

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स फेडरेशन (IUSF) सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना के सांसदों पर हमला कर दिया. यहां तक ​​कि श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के कुछ कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

 

यह घटनाक्रम तब आया है जब पिछले कुछ दिनों में सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध तेज हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विरोध स्थलों पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ झड़पों की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

 

इससे पहले, प्रधानमंत्री राजपक्षे ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया और अपने पत्र में एक सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन की सिफारिश की है.

 

 

(With ANI Inputs)