Hindi Newsportal

शिक्षण स्थानों में हिज़ाब पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Supreme Court (file photo)
0 261

शिक्षण स्थानों में हिज़ाब पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

 

कर्नाटक में बहु चर्चित हिजाब बैन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले, हिजाब मामले में कर्नाटक र्हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस मामले में 21 वकीलों के बीच दस दिनों तक बहस चली थी। बता दें कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार करने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को उडुपी में ‘गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज’ की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। इस पर अदालत ने जवाब देते हुए कहा था कि यह (हिजाब) इस्लाम धर्म में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। इसके बाद राज्य सरकार ने पांच फरवरी 2022 को दिए आदेश में स्कूलों तथा कॉलेजों में समानता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वाले वस्त्रों को पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए कई याचिकाएं दायर की गईं।