Hindi Newsportal

शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका, मुंबई के एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल

0 496

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को राज्य में बड़ा झटका लगा है. मुंबई एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन अहीर गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए.

अहीर ने बुधवार देर रात वर्ली में अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह ही उनके शिवसेना में शामिल होने की खबर सामने आ गयी.

सचिन अहीर को मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. जब कांग्रेस-एनसीपी सरकारें सत्ता में थीं, तब अहीर कई वर्षों तक एनसीपी के मुंबई प्रमुख रहे थे.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने का समय बांकि है लेकिन नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है.

अहीर ने गुरुवार सुबह स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि एनसीपी के बैनर तले आगामी 2019 के चुनावों में जीत की संभावना नहीं थी यही कारण है कि वह पार्टी छोड़ रहे थे. उन्होंने कहा,”मैं यह नहीं कह सकता कि मैं बहुत खुश हूं, मैं इतने लंबे समय से एक रास्ते पर चल रहा हूं, राजनीति में हमें कुछ चीजें करनी हैं, कुछ फैसले लेने हैं … मेरे निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक परिस्थितियां हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आदित्य (उद्धव ठाकरे के पुत्र) के नेतृत्व से प्रेरित था, यह एक अलग तरह का प्रेरक नेतृत्व है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार से इस फैसले के बारे में बात की थी, ताकि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक मुद्दों के बारे में समझाया जा सके.

ALSO READ: राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी परोल पर जेल से बाहर, बेटी की शादी को बताया था…

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में शिवसेना में अहीर के प्रवेश को हिन्दुओं और मराठियों को मजबूत करने की ओर कदम बताया. उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि कोई भी फिर से हिंदुओं को धमकी नहीं दे सकता है.”

बता दें कि इससे पहले राज्य के पूर्व मंत्री और दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल को लेकर भी चर्चा थी कि वो 27 जुलाई को शिवसेना में शामिल हो सकते हैं, लेकिन भुजबल ने इसका खंडन किया है.

भुजबल ने गुरुवार सुबह मीडिया को बताया कि 27 जुलाई को एनसीपी छोड़ने और शिवसेना में शामिल होने की अटकलें झूठी थीं। “मुझे नहीं पता कि मेरा नाम क्यों आया है। मैं एनसीपी को नहीं छोड़ रहा हूं; ऐसी अफवाहों का कोई सार नहीं है.