Hindi Newsportal

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं नियम

0 394

माता वैष्णो देवी के दर्शन के उत्सुक भक्तों के लिए अच्छी खबर है। आज से वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गयी है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग की सेवा आज से 5 सितंबर तक खुली रहेंगी। यानि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकता है। आपको बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा 16 अगस्त से शुरू की गई थी। जिसके तहत पहले हफ्ते में सिर्फ 2,000 भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की इजाजत दी गई है।

File Image

श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा कि देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

File Image

ये भी पढ़े : यूपी में हैवानियत की सारी हदें पार,18 साल की लड़की की रेप के बाद गला काटकर हत्या, स्कॉलरशिप फॉर्म भरने गई थी घर से बाहर

आपको बता दें कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर 16 अगस्त से दर्शन के लिए खोला गया था। पहले सप्ताह केवल 2,000 तीर्थयात्रियों को ही अनुमति मिली थी। इन यात्रियों में 1900 जम्मू-कश्मीर और 100 देश के बाकी हिस्सों के थे। अब 26 अगस्त से 5 सितंबर की अवधि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च को तीर्थस्थल बंद कर दिया गया था।

विस्तृत जानकारी और नियमों के लिए यहाँ करे क्लिक।

वैष्णो देवी यात्रा के ये हैं नियम

– भीड़ से बचने के लिए काउंटरों से तीर्थयात्रियों का पंजीकरण नहीं होगा।

– तीर्थयात्रियों का पंजीकरण केवल ऑनलाइन किया जा रहा है।

– जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरस परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

– टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी।

-10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं।

– सभी तीर्थयात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

– यात्रा रात में बंद कर दी जाएगी।

– मंदिर प्रांगढ में भीड़ न हो इसके लिए थोड़े समय के लिए भक्तों को सुबह आयोजित होने वाली आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

– इसमें केवल पुजारी एवं मंदिर के सदस्य ही मौजूद रहेंगे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram