Hindi Newsportal

लोकसभा चुनावों में हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लगा दूसरा झटका, दोनों ही विधायक आरएलडी में शामिल

0 659

बिहार की राष्ट्रिय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को रविवार को तब बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के दो विधायक, ललन पासवान और सुधांशु शेखर सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए.

बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में आरएलएसपी के खाते में केवल दो सीटें आई थी, लेकिन इन सीटों से जीतें आरएलएसपी के दोनों ही विधायकों ने अब पार्टी बदल ली है.

बिहार विधानसभा के स्पीकर ने दोनों विधायकों को जेडीयू में शामिल होने की इजाजत दे दी है.

2013 में गठित आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 2014 में एनडीए का हिस्सा रहकर चुनाव लड़ा था और तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. हालांकि 2019 के चुनावों से पहले सीटों के बटवारे को लेकर छिडे विवाद के चलते उन्होंने भाजपा से अलग होकर राष्ट्रिय लोक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें आरएलएसपी के खाते में पांच सीटें आई थी.

कुशवाहा ने एक साथ दो सीटों से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही सीटों पर उन्हें करारी मात का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शपथ ग्रहण से पहले लोगों का करेंगे धन्यवाद

बिहार विधानसभा में फिलहाल आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, रालोसपा के 2 (अब जेडीयू में), कांग्रेस के 27, लोजपा के 2, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (1) और अन्य के खाते में 7 विधायक हैं. इस तरह रालोसपा के दो विधायकों के विलय के बाद जेडीयू की संख्या अब 73 हो गई है.

उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली राष्ट्रिय लोक समता पार्टी के लिए यह एक अस्तित्व का संकट बन कर उभरा है क्योंकि पार्टी से ना ही अब कोई सांसद रहा है और न ही कोई विधायक, जिसके कारण लोकसभा और विधानसभा, दोनों में ही अब पार्टी के प्रतिनिधि नहीं बचे हैं.