Hindi Newsportal

लालू ने नितीश को लिखी चिट्ठी, कहा तुम्हें उजालों से नफरत हो गयी है

0 665

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच राजनीतिक जंग एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जेल से ही बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.

नितीश का अचानक से भाजपा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने से बौखलाए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नितीश को जेल से एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने नितीश को अपना छोटा भाई कहकर सम्बोधित किया.

तंज भरे इस खत की शुरुआत लालू ने यह कहकर की की नितीश को उजालों से नफरत सी हो गयी है. उन्होंने यह बात अपने पार्टी के चिन्ह, जो की लालटेन है, के संदर्भ के कहा. उन्होंने आगे कहा कि नितीश यह नहीं जानते की लालटेन प्रकाश का प्रतीक है.

उन्होंने लिखा,’सुनो छोटे भाई नीतीश, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गयी है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. ग़रीबों के जीवन से तिमिर (अंधेरा) हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से ग़ैरबराबरी, नफ़रत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है. मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.’

इसके साथ ही लालू ने नितीश कुमार की पार्टी जनता दाल (यूनाइटेड) के पार्टी चिन्ह (तीर का निशान) पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि यह हिंसा और मार काट का प्रतीक है.

ALSO READ: जाधवपुर में शाह की रैली रद्द, हेलीकाप्टर लैंडिंग की भी नहीं मिली अनुमति

उन्होंने लिखा,’गरीबों के जीवन से तिमिर हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से गैरबराबरी, नफरत, अत्याचार और अन्याय का अँधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है. मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.’

यह पहली बार नहीं है जब राजद ने नितीश कुमार पर निशाना साधा है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी बिहार की जनता के लिए फेसबुक पर खत लिखा था, जिसमें उन्होंने नितीश पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही गरीबी जैसी मुद्दों पर नितीश सरकार को घेरा था.