Hindi Newsportal

जाधवपुर में शाह की रैली रद्द, हेलीकाप्टर लैंडिंग की भी नहीं मिली अनुमति

File Image
0 698

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव के सातवें और आखरी चरण के प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में रैली और हेलीकाप्टर लैंडिंग की अनुमति ना मिलने पर सियासी सरगर्मियां फिर एक बार बढ़ गई है.

13 मई को शाह की पश्चिम बंगाल में 3 रैलियां होने वाली थी, जिनमें दक्षिण 24 परगना जिले के जाधवपुर में होने वाली रैली भी शामिल थी. दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस रैली को शुरू होने से कुछ समय पहले ही अनुमति न मिलने के कारण रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही उनके हेलीकाप्टर को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गयी है.

इसके अलावा उनकी जयनगर और उत्तर 24 परगना जिले के रजारहट में होने वाली रैलियां अपने निर्धारित समय पर ही होंगी.

रैली रद्द होने के मामले को लेकर भाजपा चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की गुहार लगा सकती है. आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ ही समय पहले कहा था कि भाजपा ने उन्हें और बंगाल को बदनाम किया है, जिसके लिए वे भाजपा से बदला लेंगी.

चुनाव के संपन्न हुए छ: चरणों में भी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की कई घटनाएं देखी गयी. 12 मई को भी भाजपा के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली का आरोप लगाने के बाद, पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान केंद्र संख्या 254 पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गयी थी.

इतना ही नहीं भाजपा ने छठे चरण के मतदान के दिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी की घाटल से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार, भारती घोष को केशपुर के एक मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए उनपर हमला करने का आरोप लगाया था.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत 9 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.