Hindi Newsportal

राहुल गांधी ने वायानाड सीट से भरा नामांकन, प्रियंका भी दिखी साथ

0 1,386

पुख्ता चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के दो दिन बाद ही गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया . राहुल ने कालपेट्टा में वायानाड जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा . इस दौरान उनकी बहन और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गाँधी उनके साथ नज़र आई.

नामांकन दाखिल करने के लिए वो बुधवार शाम कोज़हिकोडे पहुंचे,जो वायनाड से 73 किलोमीटर दूर है. पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने खुली बाहों से राहुल का स्वागत किया. हालाँकि ज़रूरी इंतज़ामों के लिहाज़ से प्रियंका गाँधी पहले ही वायनाड पहुँच चुकी थी. इस नामांकन को लेकर सभी सुरक्षा इंतज़ामों का ख़ास ख्याल रखा गया.

राहुल का वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला दक्षिण भारत में कांग्रेस की पकड़ मज़बूत करने की एक पहल के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे, जो कांग्रेस के लिए एक सुरक्षित सीट मानी जाती है. हालांकि दूसरी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर विरोधी दलों ने यह आशंका जताई है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी से जीत मिलने की उम्मीदें कम ही है.

ALSO READ: राष्ट्रपति कोविंद का यह फ़ोटो वाइरल हो रहा है | जानिए क्या है सच

वहीं दूसरी और देखा जाए तो वायनाड संसदीय क्षेत्र में 7 विधान सभा क्षेत्र है, जिनमें कुल मुस्लिम वोटरों की संख्या 56 प्रतिशत से भी ज़्यादा है. कांग्रेस की कोशिश इन्ही मुस्लिम वोटों को साधने की रहेगी. इसके साथ ही 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले अस्तित्व में आयी वायानाड सीट तभी से कांग्रेस का गढ़ रही है. ऐसे में राहुल का यहाँ से चुनाव लड़ना कारगर साबित हो सकता है.