Hindi Newsportal

राजस्थान: संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पायलट के गढ़ में बनाए गए चुनाव प्रभारी

0 966

राजस्थान: संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पायलट के गढ़ में बनाए गए चुनाव प्रभारी

 

संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी दलों ने खूब निंदा की थी और लोकसभा स्पीकर से उनपर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। लेकिन इस बीच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

भाजपा ने चुनावी राज्य राजस्थान में अब सांसद रमेश बिधूड़ी को राज्य के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट टोंक जिले से राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, पायलट को लेकर अभी यह बात स्पष्ट नहीं है।

बता दें कि टोंक जिले को कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गढ़ बताया जाता है। इसके साथ ही वह वर्तमान में टोंक जिले की टोंक विधानसभा से विधायक भी हैं। 2018 के चुनाव में भाजपा ने यहां से यूनुस खान को चुनाव लड़ाया था। उस वक्त यूनुस खान वसुंधरा सरकार में मंत्री भी थे। गौरतलब है कि टोंक एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान अपने साथी सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कुछ सवाल उठाए। जिस पर भाजपा सांसद ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।