Hindi Newsportal

IND Vs AUS ODI: तीसरा और आखिरी मैच आज, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 353 रनों का लक्ष्य, भारत का स्कोर 100 के पार

0 1,205

IND Vs AUS ODI: तीसरा और आखिरी मैच आज, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 353 रनों का लक्ष्य, भारत का स्कोर 100 के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों मैचों की सीरीज का आज आखिरी दिन है। राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को  जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। उनकी टीम की तरफ से ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली।  उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए । स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। 

भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान टीम ने 19 ओवर में एक विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम को 31 ओवर में 228 रन की जरूरत है। कप्तान रोहित शर्मा 51 गेंदों में 73 रन और विराट कोहली 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवूड
भारत की प्‍लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा